अनोखा हिसाब
Anokha hisab
एक दिन बादशाह ने दरबार में प्रश्न रखा कि २७ में से नौ गए तो क्या बचा ? कुछ लोगों नें तो साधारण प्रश्न समझ कर जबाब दिया कि अठारह . कुछ लोग इसे कोई गूढ़ प्रश्न समझ कर चुप ही रहे . इसी तरह जो आता उसी से यह प्रश्न पूछा जाता . अंत में बीरबल आये तो उनसे भी पूछा गया कि २७ में से नौ गए तो क्या शेष रहा ? उन्होंने तुरंत जबाब दिया खाक .
उनका अजीब सा जबाब सुनकर सबको बड़ा आश्चर्य हुआ . बादशाह ने पूछा – कैसे ? बीरबल ने जबाब दिया – बर्ष में २७ नक्षत्र होते है. जिनमे से नौ नक्षत्र बर्षा के होते है . यदि वे न हों तो अन्न और धान्य के स्थान पर ख़ाक ही तो शेष रह जाएगा . उनका यह गूढ़ जबाब सभी ने स्वीकार किया .