सत्य और असत्य का अंतर
Satya aur Asatya ka antar
एक बार बादशाह ने बीरबल से पूछा – बीरबल !
सत्य और असत्य में क्या अंतर है ? बीरबल
ने कहा – हुजूर ! जितना आँख और कान में है .
बादशाह ने कारण पूछा तो तो उन्होंने जबाब दिया –
देखिये जो बात अपनी आँख से देखी जाय , वह
सत्य है , उसे कोई झूठा नहीं कर सकता , लेकिन
कान से सुनी जानी वाली बात असत्य होती है ,
इसीलिए सत्य और असत्य में आँख और कान का अंतर है .