सौनी योजना
SAUNI scheme
सौराष्ट्र की कायापलट करने वाली करीब 11 हजार करोड़ रुपए की सौनी योजना पूर्ण होने के बाद अकाल व पानी की कमी भूतकाल की बात बन जाएगी। योजना पूरी होने पर सौराष्ट्र के 115 जलाशय 2019 तक लबालब हो जाएंगे। इससे करीब 10 लाख 22 हजार एकड़ जमीन पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
राज्य सरकार के सिंचाई विभाग की इस योजना के तहत करीब तीन मीटर व्यास वाली पाइपलाइन के जरिये विभिन्न महत्वपूर्ण डैम को आपस में जोड़ा जाएगा। इसका पहला लिंक 180 किमी, दूसरा 253 तीसरा 245 और चौथा 250 किमी लंबा होगा। इन बड़ी पाइपलाइन से छोटे व्यास वाले पाइप का जाल जुड़ेगा, जो नर्मदा के अतरिक्त जल को वहां से अन्य छोटे जलाशयों तक पहुंचाएगा।