क्लाइव को भारत में कंपनी का गर्वनर नियुक्त किया गया
Clive ko bharat me company ka governor niyukt kiya gya
प्लासी की लड़ाई 1757 में कंपनी ने रॉबर्ट क्लाइव के तहत जीत और 1764 बक्सर की लड़ाई (बिहार में) में एक और जीत, कंपनी की शक्ति मजबूत हुई, और सम्राट शाह आलम यह दीवान की नियुक्ति द्वितीय, और बंगाल का राजस्व कलेक्टर,बिहार और उड़ीसा. कंपनी इस तरह 1773 से नीचा गंगा के मैदान के बड़े क्षेत्र के वास्तविक शासक बन गए. यह भी डिग्री से रवाना करने के लिए बम्बई और मद्रास के आसपास अपने उपनिवेश का विस्तार.एंग्लो – मैसूर युद्धों(1766-1799) और एंग्लो – मराठा युद्ध (1772-1818) के सतलुज नदी के दक्षिण भारत के बड़े क्षेत्रों के नियंत्रण स्थापित कर लिया.