सर आइज़क न्यूटन
Sir Isaac Newton
(25 December 1642 – 20 March 1727) दुनिया को गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत देने वाले Sir Issac Newton शुरुआती दिनों में ठीक प्रकार से बोल भी नहीं पाते थे . वे स्वभाव से काफी गुस्सैल थे और लोगों से कम ही वास्ता रखते थे . उनके इसी व्यव्हार के कारण उनके मित्र भी न के बराबर थे . newton अपने विचार भी सही ढंग से व्यक्त नहीं कर पाते थे ,वह अपने उपलब्धियों या खोज को बताने में संकोच करते कि कहीं वह हंसी के पात्र न बन जाएं . शुरुआती दिनों में Newton कई प्रकार के प्रयोग करते रहते थे .Newton के व्यव्हार के कारण उन्हें सनकी और पागल समझा गया पर लोगों की परवाह किये बगैर वे अपने शोध में लगे रहे और अंततः एक महान वैज्ञानिक बनकर उभरे और एक genius के रूप में विख्यात हुए।