Hindi Poem of Chandrasen Virat “ Sambhav vidambna bhi”,” संभव विडंबना भी” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

संभव विडंबना भी

 Sambhav vidambna bhi

संभव विडंबना भी है साथ नव-सृजन के

उल्लास तो बढ़ेंगे, परिहास कम न होंगे

अलगाव की विवशता

हरदम निकट रही है

इतना प्रयत्न फिर भी

दूरी न घट रही है

होगा विकास फिर भी संभाव्य है विपर्यय

आवास तो बढ़ेंगे, वनवास कम न होंगे।

परिणाम पक्ष में हो

परितोष पर न होगा

हो प्राप्त सफलताएं

संतोष पर न होगा

हर प्राप्ति में विफलता का बोध शेष होगा

हों भोज अधिक फिर भी उपवास कम न होंगे

भौतिक पदार्थवादी

उपलब्धियां बढ़ेंगी

रक्तों रंगी वसीयत

क्या पीढ़ियां पढ़ेंगी?

उपभोग्य वस्तुओं में है वस्तु आदमी भी

सपन्नता बढ़ेगी, संत्रास कम न होंगे।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.