Hindi Poem of Gopal Prasad Vyas “Namo namo Yamuna maharani“ , “नमो-नमो यमुना महारानी!” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

नमो-नमो यमुना महारानी!
Namo namo Yamuna maharani

गंगा घहरावैं, युमनाजी मंद-मंद बहैं,
वहाँ रोड़ी-रोड़ा, यहाँ कदमन की छय्या।
वहाँ पड़ै हड्डी, यहाँ चढ़ैं दूध फूल,
वहाँ चंडी चेतै, यहाँ महाविद्या मय्या।
वहाँ कूँडी-सोटा और चीमटा-चिलम चलैं।
यहाँ ठौर-ठौर जमे विजया-घुटय्या।
वहाँ मिलैं साधूजन, यहाँ मिलैं स्वादू ‘व्यास’
वह हर की पैंड़ी, यह हरि-जनमय्या॥

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.