स्कूल नर्सरी योजना
School Nursery Yojana
छात्रों को प्रकृति से जोड़ने की पहल: जावड़ेकर
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘स्कूल नर्सरी योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
जावड़ेकर ने बताया कि केंद्र सरकार की स्कूल नर्सरी योजना में इस साल 1,000 स्कूल हिस्सा लेंगे. योजना के तहत पर्यावरण मंत्रालय कार्यक्रम से जुड़े स्कूलों के परिसरों में नर्सरी बनवाएगा और कक्षा 6-9 तक के स्टूडेंट्स को पेड़ लगाने के महत्व के बारे में शिक्षित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘हम स्टूडेंट्स को स्कूल में बनाई गई नर्सरी में बीज बोना और पौधों की देखभाल करना सिखा रहे हैं. इसका उद्देश्य उन्हें प्रकृति के करीब लाना है.’ मंत्री ने आगे कहा, ‘एक साल बाद वार्षिक परीक्षाएं खत्म होने पर उनके लगाए हुए पौधों के साथ परिणाम उन्हें सौंपे जाएंगे.’
मंत्री ने कहा, ‘यह प्रकृति से जुड़ने और उसे बेहतर रूप में जानने समझने की कोशिश है. इससे जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां भी कम होंगी.’
जावड़ेकर ने कहा कि 5,000 स्कूल अगले साल परियोजना में हिस्सा लेंगे और 2017 तक 10,000 स्कूलों के इस परियोजना से जुड़ने की संभावना है.