Hindi Short Story and Hindi Moral Story on “Shanti Ka Marg” , “शांति का मार्ग” Complete Hindi Prernadayak Story for Class 9, Class 10 and Class 12.

शांति का मार्ग

Shanti Ka Marg

 

 

एक व्यापारी था| उसने व्यापार में खूब कमाई की| बड़े-बड़े मकान बनाए, नौकर-चाकर रखे, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसके दिन फिर गए| व्यापार में घाटा आया और वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गया| जब उसकी परेशानी सहन से बाहर हो गई, तब वह एक साधु के पास गया और रोते हुए बोला – महाराज, मुझे कोई रास्ता बताइए, जिससे मुझे शांति मिले|

 

साधु ने पूछा – तुम्हारा सब कुछ चला गया?

 

व्यापारी ने कहा – जी हां|

 

साधु बोले – तुम्हारा था तो उसे तुम्हारे पास रहना चाहिए था! वह चला कैसे गया?

 

व्यापारी चुप हो गया|

 

जन्म के समय तुम अपने साथ कितना धन लाए थे?

 

स्वामीजी, जन्म के समय तो सब खाली हाथ आते हैं|

 

साधु बोले – ठीक है, अब यह बताओ कि मरते समय अपने साथ कितना ले जाना चाहते हो?

 

मरते समय साथ कौन ले जाता है, जो मैं ले जाऊंगा|

 

साधु बोले – जब तुम खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाओगे तो फिर चिंता किस बात की करते हो?

 

व्यापारी ने कहा – महाराज, जब तक मौत नहीं आती, तब तक मेरी और मेरे घर वालों की गुजर-बसर कैसे होगी?

 

साधु हंस पड़े – जो धन के भरोसे रहेगा, उसका यही हाल होगा| तुम्हारे हाथ-पैर तो हैं, उन्हें काम में लाओ| पुरुषार्थ सबसे बड़ा धन है| ईश्वर पर भरोसा रखो| शांति का यही एक मात्र रास्ता है| व्यापारी की आंखें खुल गईं| उसका मन शांत हो गया| जाने कितने वर्षों के बाद पहली बार रात को उसे चैन की नींद आई और उसके शेष वर्ष बड़े आनंद में बीते|

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.