क़तआत
kataat
जानता हूँ कि ग़ैर हैं सपने
और खुशियाँ भी ये अधूरी हैं
किंतु जीवन गुज़ारने के लिए
कुछ ग़लत फ़ेहमियाँ ज़रूरी हैं
हसरतों की ज़हर बुझी लौ में
मोम-सा दिल गला दिया मैंने
कौन बिजली की धमकियाँ सहता
आशियाँ ख़ुद जला दिया मैंने
दर्द के हाथ बिक गई ख़ुशियाँ
और हम बेच कर बहुत रोए
जैसे कोई दीया बुझा तो दे
किंतु फिर रात भर नहीं सोए
कल मिले या न मिले प्यार गवाही के लिए
कल उठे या न उठे हाथ सुराही के लिए
आज की शाम को रंगीन बना लो इतना
कोई कोना न बचे रात की स्याही के लिए