Hindi Short Story, Moral Story “  Right to Educationa”, ”राइट टू एजुकेशन” Hindi Motivational Story for Primary Class, Class 9, Class 10 and Class 12

राइट टू एजुकेशन

 Right to Education

 

 मीना अपने बाबा के घर लौटने का इंतज़ार कर रही है।  और बाबा के घर लौटने पर…..

मीना के बाबा बताते हैं, ‘सरपंच जी ने बुलाया था, हरिया के बारे में बात करने। …..हरिया, मीना के दोस्त मोहन के पिताजी का नाम है।

हरिया अपनी दूकान में लौहे के औज़ार बनाता है।  पिछले कुछ दिनों से वो दिन-रात काम कर रहा है। …..लौहे के काम में शोर तो होता ही है जिसकी वजह से आस-पास के लोंगों को काफी परेशानी हो रही है, उन लोगों ने सरपंच जी से हरिया की शिकायत की।  सरपंच जी चाहते हैं कि मैं हरिया को समझाऊं कि वो इतनी देर रात तक काम न किया करे।

मीना- बाबा…आप कहें तो मैं कल मोहन से इस बारे में पूँछ सकती हूँ।

मीना के बाबा-हाँ मीना बेटी, तुम कल मोहन से मिलना और ये भी कहना कि वह हरिया को याद दिलाये- परसों स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष मींटिंग है।

Read More  Tenali Rama Hindi Story, Moral Story on “Tenali Ram aur pariyo se bhent”, ”परियों से भेंट” Hindi Short Story for Primary Class, Class 9, Class 10 and Class 12

और फिर अगले दिन स्कूल की छुट्टी के बाद……जब मीना,राजू और मोहन घर वापस लौट रहे थे……

मीना- मोहन, हरिया चाचा को याद करा देना कि कल स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष मीटिंग है।  चाचा जी से कहना कि वो इस मीटिंग मैं जरूर जाएँ।

मोहन बताता है कि पिताजी रात को बहुत देर से घर लौटते हैं और सुबह-सुबह फिर से दुकान के लिए निकल जाते हैं।

मीना- मोहन….तुम बुरा न मानों तो एक बात पूंछू।

मोहन-हाँ हाँ मीना…पूंछो।

मीना- हरिया चाचा आज कल देर रात तक काम क्यों करते हैं?

मोहन कहता है, ‘…..माँ ने बताया था कि ये सब, पिताजी मेरे लिए कर रहे हैं……दरअसल हम जल्दी ही ये गाँव छोड़ कर जाने वाले हैं। …पिताजी को शहर में एक काम मिला है, औजारों के कारखाने में।  इसीलिये हम लोग अब शहर में जाके रहेंगे। …शहर जाकर पिताजी को मेरा दाखिला किसी स्कूल में कराना होगा ना इसीलिये……माँ ने मुझे बताया था कि दाखिले के समय बहुत पैसे लगते हैं इसीलिये पिताजी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ’

Read More  Tenali Rama Hindi Story, Moral Story on “Tenali Ram Pap ka Prayshchit”, ”पाप का प्रायश्चित” Hindi Short Story for Primary Class, Class 9, Class 10 and Class 12

मीना मोहन को बताती है कि अभी कुछ दिन पहले बहिन जी ने शिक्षा का अधिकार के बारे में बताया था…..शिक्षा का अधिकार एक कानून है जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूल में बच्चे का दाखिला करने के लिए कोई रुपया-पैसा नहीं देना पड़ता।

मोहन- ओह!…. पर मुझे नहीं लगता कि पिताजी को शिक्षा के अधिकार के बारे में पता होगा।

और फिर जब शाम को मीना के बाबा घर लौटे तो मीना ने उन्हें सारी बात बताई।

मीना और राजू, अपने बाबा के साथ पहुंचे हरिया की दुकान पर………

मीना के बाबा हरिया को समझाते हैं, ‘आरटीई (RtE) यानी शिक्षा का अधिकार ….एक क़ानून है और इसके अंतर्गत कोई भी सरकारी स्कूल बच्चे के दाखिले के समय एक भी पैसा नहीं ले सकता….। और इसके बारे में तुम्हे ज्यादा जानकारी चाहिए तो कल तुम स्कूल आ जाना।  मीना जोडती है, ‘कल स्कूल प्रबन्धन समिति की विशेष मीटिंग है। ’

Read More  Hindi Short Story and Hindi Moral Story on “Darpan Ki Seekh” , “दर्पण की सीख” Complete Hindi Prernadayak Story for Class 9, Class 10 and Class 12.

और अगले दिन स्कूल प्रबन्धन समिति के मीटिंग में……….

बीआरसी से आये सन्दर्भ अधिकारी ने हरिया को समझाया, ‘….अक्सर बच्चों के माँ बाप ये ही सोचते हैं कि उन्हें अपने बच्चे के दाखिले के लिए स्कूल में बहुत रुपया पैसा देना पड़ेगा जबकि ऐसा नहीं है।  RTE यानी ‘राईट टू एजुकेशन’ मतलब शिक्षा का अधिकार….इसी क़ानून के अंतर्गत न कोई भी सरकारी स्कूल बच्चे के दाखिले के समय एक भी पैसा नहीं ले सकता……न ही बच्चे को किसी कक्षा में रोक सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ozototo mbah sukro bandar bola jamur4d bandar bola slot gacor 777 slot777 slot mpo cariwd88 cariwd88 samson88 samson88 samson88 samson88 mbahsukro mbahsukro slot mpo kingbokep jenongplay mafiatoto samson88 cariwd88 dausbet dausbet mainzeus cagurbet samson88 mainzeus mainzeus dausbet slot777 cagurbet slot777 slot mpo dausbet slot777 dausbet samson88 samson88 samson88 samson88 cagurbet slot777 slot gacor hari ini samson88 Slot777 slot mpo https://gasindustri.co.id/ https://swiss-test.swisswatches-magazine.de/ slot88 https://clinicabmp.com/ slot gacor dausbet https://webs.stikesabi.ac.id/lib/ kno89 cagurbet cagurbet cagurbet samson88 cagurbet apk slot macan238 slot thailand mainzeus https://www.chabad.com/videos/ cagurbet slot2d slot2d mpo slot samson88 scatter hitam slot thailand slot777 slot thailand scatter hitam https://alfaisalyfc.net/lib/ mainzeus slot88 slot777 jamur4d jamur4d slot2d slot2d slot2d https://xn----8sbkhsknde.xn--p1ai/lib/ cagurbet cagurbet slot777 livetotobet livetotobet https://summerschool.sristi.org/lib/ dausbet slot2d slot2d samson88 samson88 livetotobet livetotobet livetotobet livetotobet livetotobet livetotobet livetotobet livetotobet dausbet cagurbet cagurbet bintang4d livetotobet livetotobet cagurbet cagurbet