Hindi Poem of Kabir ke dohe “Haman Hai Ishk Mastana , “हमन है इश्क मस्ताना” Complete Poem for Class 10 and Class 12

हमन है इश्क मस्ताना-कबीर

Haman Hai Ishk Mastana -Kabir ke dohe

 

हमन है इश्क मस्ताना
हमन है इश्क मस्ताना, हमन को होशियारी क्या ?

रहें आजाद या जग से, हमन दुनिया से यारी क्या ?

जो बिछुड़े हैं पियारे से, भटकते दर-ब-दर फिरते,

हमारा यार है हम में हमन को इंतजारी क्या ?

खलक सब नाम अनपे को, बहुत कर सिर पटकता है,

हमन गुरनाम साँचा है, हमन दुनिया से यारी क्या ?

न पल बिछुड़े पिया हमसे न हम बिछड़े पियारे से,

उन्हीं से नेह लागी है, हमन को बेकरारी क्या ?

कबीरा इश्क का माता, दुई को दूर कर दिल से,

जो चलना राह नाज़ुक है, हमन सिर बोझ भारी क्या ?

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.