चगत्ता पड़ जायेगा
Chagatta pad jayega
एक दिन बीरबल और बादशाह पैदल ही घूमने
निकल पड़े । एक जगह रास्ते में पखाना
पड़ा हुआ था जो कि सूखकर काला हो गया
था । बीरबल का रंग भी काला था ,इसीलिए
बादशाह ने उन्हें लज्जित करने के लिए कहा –
‘ बीरबल ! यह पखाना तुम्हारे मुँह जैसा
हो गया है’ । बीरबल तो हाज़िर जबाब थे
ही , फ़ौरन कहा – ‘हुजूर ! जरा दो बूँद पानी
पड़ने दीजिये फूलकर चगत्ता हो जाएगा ।
यह सुनते ही बादशाह शर्म के कारण चुप
हो गए , कारण यह था कि बादशाह की
जाति का नाम चगत्ता ही था ।