ईस्टं इंडिया कंपनी की स्था्पना
East India Company ki Sthapana
ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना12/12/2012 थी । इसे यदाकदा जॉन कंपनी के नाम से भी जाना जाता था । इसे ब्रिटेन की महारानी ने भारत के साथ व्यापार करने के लिये 21 सालो तक की छूट दे दी । बाद में कम्पनी ने भारत के लगभग सभी क्षेत्रों पर अपना सैनिक तथा प्रशासनिक अधिपत्य जमा लिया । 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम यानी सिपाही विद्रोह के बाद सन 1858 में इसका विलय हो गया ।