बनारस की सन्धि प्रथम
First Treaty of Benaras
बनारस की प्रथम सन्धि 1713 ई. में हुई थी। यह सन्धि अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच में हुई।
इस सन्धि के अनुसार कड़ा तथा इलाहाबाद ज़िले अवध के नवाब के अधीन कर दिये गए।
इससे पहले यह ज़िले मुग़ल बादशाह शाहआलम द्वितीय को दिये गये थे।
अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने इन ज़िलों की एवज में कम्पनी को एकमुश्त पचास लाख रुपये तथा वार्षिक आर्थिक सहायता देना स्वीकार किया।
नवाब की शर्त के अनुसार कम्पनी ने नवाब के संरक्षण के लिए अवध में अपनी एक सैनिक टुकड़ी तैनात करना स्वीकार कर लिया।