द्वितीय विश्व युद्ध में
In World War II
चीन में युद्ध
1937 के मध्य में,मार्को पोलो पुल हादसे के बाद, जापान ने चीन पर सम्पूर्ण आक्रमण प्रारंभ कर दिया.सोवियत संघ ने तुंरत ही चीन का समर्थन कर दिया, इसी के साथ चीन का जर्मनी के साथ सहयोग प्रभावी ढंग से समाप्त हो गया.शंघाई से शुरू करते हुए, जापानियों ने चीनी सेना को पीछे धकेल दिया, और दिसम्बर में राजधानी नैनजिंग पर अधिकार जमा लिया. जून 1938 में चीनी सेनाओं ने पीली नदी (Yellow River)में बाढ़ लाकर जापानियों के कदमों को रोक दिया; यद्यपि इससे उन्हें वुहान शहर में सुरक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल गया, लेकिन फिर भी अक्टूबर तक शहर उनके हाथ से निकल गया. इस समय के दौरान, जापानी और सोवियत सेनाओं में एक मामूलीझड़प खासन झील पर जारी थी; मई 1939 में, उनमें एक अधिक गंभीर सीमा युद्ध शुरू हो गया जिसका अंत 15 सितंबर को एक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर और यथास्थिति बहाली के साथ हुआ.