सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की
Sir Thomas roe ne Jahangir se mulakar ki
थॉमस रो अथवा ‘टॉमस रो’ बादशाह जहाँगीर के शासनकाल में 1616 ई. में भारत आया था।
- इंग्लैण्ड के राजा से आज्ञा लेकर उसने कुछ लोगों को एकत्र कर ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना की थी।
- थॉमस रो ने अजमेर के क़िले में जहाँगीर से मुलाकात की थी।
- उसने बादशाह के सामने खड़े होकर एक याचक के रूप में भारत में व्यापार करने की अनुमति माँगी थी।
- भारत की ग़ुलामी की शुरुआत उसी दिन से हो गई थी, जिस दिन थॉमस रो भारत में आया।
- थॉमस रो ने सम्राट जहाँगीर की अभिरूचियों तथा धार्मिक मान्यताओं के बारे में विस्तार से लिखा है।
- उसने खुसरो प्रकरण का भी उल्लेख किया है।