Hindi Essay “Albert Einstein”, “ अल्बर्ट आइंस्टीन” Hindi Essay for Class 9, Class 10, Class 12 and other Classes Exams.

अल्बर्ट आइंस्टीन

Albert Einstein

(14 March 1879 – 18 April 1955)

 

महान वैज्ञानिकों में Albert Einstein का नाम सबसे पहले रखा जाता है . 1879 में जन्मे Albert Albert Einstein life in HindiEinstein तीन साल तक डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे और बोल भी नहीं पाते थे . तेरह साल कि उम्र तक वह अपने जूतो के फीते बांधना भी नहीं सीख पाये थे . Einstein शुरू में न तो गुणा -भाग कर पाते थे और न ही शब्दों को सही तरह से लिख पाते थे . उनके शिक्षक हमेशा उनके बारे में नकारात्मक टिपण्णी करते थे .Einstein general relativity का सिद्धांत प्रतिपादित कर इतिहास में अमर हो गए . उनके इस सिद्धांत से विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति आ गयी। अपनी इस उपलब्धि के लिए वह आधुनिक भौतिकी के जनक कहलाये .Einstein को विज्ञान में अद्भुत योगदान ,खासकर law of photoelectric effect कि खोज के लिए 1921 में Nobel पुरस्कार से सम्मानित किया गया .

Friends, इन माहन वैज्ञानिकों का जीवन दर्शाता है कि कमजोर शुरुआत और दुनिया भर के विरोध के बावजूद धुन का पक्का व्यक्ति कुछ भी कर गुजर सकता है। हमें भी इनसे सीख लेते हुए सामने आने वाली मुश्किलों से घबराये बिना निरंतर अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहना चाहिए और एक दिन अपने सपनो को साकार करना चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.