थॉमस अल्वा एडिसन
Thomas Alva Edison
(February 11, 1847 – October 18, 1931
आज आपके कमरे में जो bulb रौशनी करता है ,उसका आविष्कार Thomas Alva Edison ने किया था Thomas Alva Edison थॉमस अल्वा एडीसन Quotes in Hindi. विद्युत् बल्ब के जनक के नाम से मशहूर Edison को शुरू में फिस्सड्डी और मंद बुद्धि बालक समझा जाता था ,लेकिन निरंतर परिश्रम के बल पर एक दिन उन्होंने अपने अविष्कार से सारी दुनिया प्रकाशमय कर दी .Edison ने सिर्फ बल्ब ही नहीं ,बल्कि सैकड़ों अन्य अविष्कार भी दुनिया को दिए। वे अधिकांश समय अपनी प्रयोगशाला में बिताते थे . अविष्कारों को लेकर उनके जूनून को देखकर लोग उन्हें सनकी और पागल तक समझने लगे थे। बचपन में भी वे अजीब हरकतो के लिए जेन जाते थे . कहा जाता है कि एक बार चिड़ियों को कीड़े खाते देख उन्होंने यह सोचा कि उड़ने के लिए कीड़े खाना शायद जरुरी है . बस ,कुछ कीड़े इकट्ठे कर उसका घोल बनाकर उसे अपने दोस्त को पिलाने कि कोशिश की . वे देखना चाहते थे कि उनका दोस्त इसके बाद उड़ने लगेगा या नहीं . जाहिर है कि उन्हें सबने खूब डांटा और उनपर पाबंदिया भी लगाई गई . पर उनकी इसी जिज्ञासु प्रवित्ति ने दुनिया बदल दी