Hindi Poem of Arun Jemini “Taj mahal , “ताजमहल” Complete Poem for Class 10 and Class 12

ताजमहल (अरुण जैमिनी)

Taj mahal -Arun Jemini

 

इंटरव्यू देने पहुंचा
हरियाणे का एक युवा बेरोजगार
एक पोस्ट के लिए
आए थे अस्सी उम्मीदवार
किसे रखना है, यह बात तय थी
इसलिए चयनकर्ताओं के सवालों में
न सुर, न ताल और न लय थी।

एक चयनकर्ता ने हरियाणवी छोरे से पूछा-
‘बताओ
ताजमहल कहां है?’
हरियाणवी छोरा बोला-
‘जी…रोहतक में।’
‘बहुत अच्छा… बहुत अच्छा…
इतना भी नहीं जानता
नौकरी क्या खाक करेगा?’
हरियाणवी छोरा बोला,
‘आगरे में बता दूं
तो क्या रख लेगा?’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.