पिता
Pita
मैं रोया तो
मुझे चुपाया
‘बिल्ली आई’
कह बहलाया
मुश्किल में
जीवन जीने की-
कला सिखाए
पिता हमाए
नदिया में
मुझको नहलाया
झूले में
मुझको झुलवाया
मेरी जिद पर
गोद उठाकर
मुझे मनाए
पिता हमाए
जब भी फसली
चीजें लाते
सबसे पहले
मुझे खिलाते
कभी-कभी खुद
भूखे रहकर
मुझे खिलाए
पिता हमाए
शब्द सुना
पापा का जबसे
मैं भी पिता
बन गया तब से
मधुर-मधुर-सी
संस्मृतियों में
अब तक छाए
पिता हमाए