Hindi Poem of Bhawani Prasad Mishra “ Dharti ka pahla premi“ , “धरती का पहला प्रेमी” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

धरती का पहला प्रेमी

 Dharti ka pahla premi

 

सूरज को धरती का

पहला प्रेमी कहा है

धरती को सूरज के बाद

और शायद पहले भी

तमाम चीज़ों ने चाहा

जाने कितनी चीज़ों ने

उसके प्रति अपनी चाहत को

अलग-अलग तरह से निबाहा

कुछ तो उस पर

वातावरण बनकर छा गए

कुछ उसके भीतर समा गए

कुछ आ गए उसके अंक में

मगर एडिथ ने

उनका नाम नहींलिया

ठीक किया मेरी भी समझ में

प्रेम दिया उसे तमाम चीज़ों ने

मगर प्रेम किया सबसे पहले

उसे सूरज ने

प्रेमी के मन में

प्रेमिका से अलग एक लगन होती है

एक बेचैनी होती है

एक अगन होती है

सूरज जैसी लगन और अगन

धरती के प्रति

और किसी में नहीं है

चाहते हैं सब धरती को

अलग-अलग भाव से

उसकी मर्ज़ी को निबाहते हैं

खासे घने चाव से

मगरप्रेमी में

एक ख़ुदगर्ज़ी भी तो होती है

देखता हूँ वह सूरज में है

रोज़ चला आता है

पहाड़ पार कर के

उसके द्वारे

और रुका रहता है

दस-दस बारह-बारह घंटों

मगर वह लौटा देती है उसे

शाम तक शायद लाज के मारे

और चला जाता है सूरज

चुपचाप

टाँक कर उसकी चूनरी में

अनगिनत तारे

इतनी सारी उपेक्षा के

बावजूद।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.