Hindi Poem of Ghalib “Kaar-Gaha-e-hasti mein lala daag-sama hai , “कार-गाह-ए-हस्ती में लाला दाग़-सामाँ है” Complete Poem for Class 10 and Class 12

कार-गाह-ए-हस्ती में लाला दाग़-सामाँ है – ग़ालिब

Kaar-Gaha-e-hasti mein lala daag-sama hai -Ghalib

 

कार-गाह-ए-हस्ती में लाला दाग़-सामाँ है
बर्क़-ए-ख़िर्मन-ए-राहत ख़ून-ए-गर्म-ए-दहक़ाँ है

ग़ुंचा ता शगुफ़्तन-हा बर्ग-ए-आफ़ियत मालूम
बा-वजूद-ए-दिल-जमई ख़्वाब-ए-गुल परेशाँ है

हम से रंज-ए-बेताबी किस तरह उठाया जाए
दाग़ पुश्त-ए-दस्त-ए-अज्ज़ शोला ख़स-ब-दंदाँ है

इश्क़ के तग़ाफ़ुल से हर्ज़ा-गर्द है आलम
रू-ए-शश-जिहत-आफ़ाक़ पुश्त-ए-चश्म-ए-ज़िन्दाँ है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.