Hindi Poem of Kabir ke dohe “Niranjan Dhan Tumharo Darbar , “निरंजन धन तुम्हरो दरबार” Complete Poem for Class 10 and Class 12

निरंजन धन तुम्हरो दरबार  -कबीर

Niranjan Dhan Tumharo Darbar -Kabir ke dohe

 

निरंजन धन तुम्हरो दरबार ।
जहाँ न तनिक न्याय विचार ।।

रंगमहल में बसें मसखरे, पास तेरे सरदार ।
धूर-धूप में साधो विराजें, होये भवनिधि पार ।।
वेश्या ओढे़ खासा मखमल, गल मोतिन का हार ।
पतिव्रता को मिले न खादी सूखा ग्रास अहार ।।
पाखंडी को जग में आदर, सन्त को कहें लबार ।
अज्ञानी को परम ब्रहम ज्ञानी को मूढ़ गंवार ।।
साँच कहे जग मारन धावे, झूठन को इतबार ।
कहत कबीर फकीर पुकारी, जग उल्टा व्यवहार ।।
निरंजन धन तुम्हरो दरबार ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.