रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है
Rooh jism ka thor thikana chalta rahta hai
रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है
जीना मरना खोना पाना चलता रहता है
सुख दुख वाली चादर घटती वढती रहती है
मौला तेरा ताना वाना चलता रहता है
इश्क करो तो जीते जी मर जाना पड़ता है
मर कर भी लेकिन जुर्माना चलता रहता है
जिन नजरों ने काम दिलाया गजलें कहने का
आज तलक उनको नजराना चलता रहता है