Hindi Poem of Mahadevi Verma “Jeevan Deep ”, “जीवन दीप” Complete Poem for Class 10 and Class 12

जीवन दीप -महादेवी वर्मा

Jeevan Deep – Mahadevi Verma

 

किन उपकरणों का दीपक,
किसका जलता है तेल?
किसकी वृत्ति, कौन करता
इसका ज्वाला से मेल?

शून्य काल के पुलिनों पर-
जाकर चुपके से मौन,
इसे बहा जाता लहरों में
वह रहस्यमय कौन?

कुहरे सा धुँधला भविष्य है,
है अतीत तम घोर ;
कौन बता देगा जाता यह
किस असीम की ओर?

पावस की निशि में जुगनू का-
ज्यों आलोक-प्रसार।
इस आभा में लगता तम का
और गहन विस्तार।

इन उत्ताल तरंगों पर सह-
झंझा के आघात,
जलना ही रहस्य है बुझना –
है नैसर्गिक बात !

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.