Hindi Poem of Mahadevi Verma “Ur Timirmay Ghar Timirmay”, “उर तिमिरमय घर तिमिरमय ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

उर तिमिरमय घर तिमिरमय -महादेवी वर्मा

Ur Timirmay Ghar Timirmay – Mahadevi Verma

 

उर तिमिरमय घर तिमिरमय,
चल सजनि दीपक बार ले!

राह में रो रो गये हैं,
रात और विहान तेरे,
काँच से टूटे पड़े यह,
स्वप्न, भूलें, मान तेरे;
फूलप्रिय पथ शूलमय,
पलकें बिछा सुकुमार ले!

तृषित जीवन में घिर घन-
बन; उड़े जो श्वास उर से;
पलक-सीपी में हुए मुक्ता
सुकोमल और बरसे;
मिट रहे नित धूलि में
तू गूँथ इनका हार ले !

मिलन बेला में अलस तू
सो गयी कुछ जाग कर जब,
फिर गया वह, स्वप्न में
मुस्कान अपनी आँक कर तब।
आ रही प्रतिध्वनि वही फिर
नींद का उपहार ले !
चल सजनि दीपक बार ले !

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.