आनेवाले ! स्वागत
Aanewale swagat
आनेवाले! स्वागत!
जानेवाले! विदा!
अगले चौराहे पर इन्तज़ार…
शुक्रिया!
ख़त लिखना- फागुनी बतास जब खुले!
हाँ, लिखना- दूध में गुलाल जब घुले!
लिखना जी: फूले जब हरसिंगार…
शुक्रिया!
बौर लगे आमों का हाल चाल भी लिखना!
मधु मासे बौने मन की उछाल भी लिखना!
लिखना: जब झुक-झूमे नीम-डार…
शुक्रिया!
लिखना: पोखर-तीरे हंस युग्म का होना ।
किरणों सिरहाने रखकर लहरों का सोना ।
लिखना: जब जलकुम्भी हो उधार…
शुक्रिया!