Hindi Poem of Shlabh Shri Ram Singh “ Aanewale swagat“ , “आनेवाले ! स्वागत” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

आनेवाले ! स्वागत

 Aanewale swagat

आनेवाले! स्वागत!

जानेवाले! विदा!

अगले चौराहे पर इन्तज़ार…

शुक्रिया!

ख़त लिखना- फागुनी बतास जब खुले!

हाँ, लिखना- दूध में गुलाल जब घुले!

लिखना जी: फूले जब हरसिंगार…

शुक्रिया!

बौर लगे आमों का हाल चाल भी लिखना!

मधु मासे बौने मन की उछाल भी लिखना!

लिखना: जब झुक-झूमे नीम-डार…

शुक्रिया!

लिखना: पोखर-तीरे हंस युग्म का होना ।

किरणों सिरहाने रखकर लहरों का सोना ।

लिखना: जब जलकुम्भी हो उधार…

शुक्रिया!

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.