Hindi Poem of Subhadra Kumari Chauhan “Chinta”, “चिंता ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

चिंता -सुभद्रा कुमारी चौहान

Chinta – Subhadra Kumari Chauhan

 

लगे आने, हृदय धन से
कहा मैंने कि मत आओ।
कहीं हो प्रेम में पागल
न पथ में ही मचल जाओ॥

कठिन है मार्ग, मुझको
मंजिलें वे पार करनीं हैं।
उमंगों की तरंगें बढ़ पड़ें
शायद फिसल जाओ॥

तुम्हें कुछ चोट आ जाए
कहीं लाचार लौटूँ मैं।
हठीले प्यार से व्रत-भंग
की घड़ियाँ निकट लाओ॥

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.