Motivational Story “Apni kamjori ki list banana me sharm mahsoos na kare” Hindi Motivational Story for, Primary Class, Class 10 and Class 12

अपनी कमजोरी कि लिस्ट बनाने में शर्म महसूस न करे

Apni kamjori ki list banana me sharm mahsoos na kare

कोई भी व्यक्ति पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता लेकिन अपनी कमियों कि पहचान करके उन्हें सही करने कि महनत जरुर कर सकता हैं | कुछ लोग अपनी कमी या गलती मानकर उसे सुधारने में शर्म महसूस नहीं करते जबकि कुछ लोग अपनी कमजोरी मानने में अपना अपमान समझते हैं | यहीं वे दुसरो कि तुलना में मात खाते हैं | खुदको अपनी कमियों से हारने देने के बजाय इन कमियों को हराने कि पहल करे और खुद कि नींव मजबूत करे |

बनाए पूरी लिस्ट

खुदको आपसे बहतर कोई नहीं जान सकता | आप जानते हैं, कि किन-किन परोस्थितियो में आपको खुद में क्या-क्या कमी महसूस हुई? इन कमियों कि पूरी लिस्ट बनाए ताकि इन्हें दूर करने के लिय काम शुरू किया जा सके | अगर आप अपनी कमियों से दूर भागते रहेगें तो कमिया भी आप से चिपकी रहेंगी |

न समझें अपमान

वर्कप्लेस पर आधे झगडे इस बात पर शुरू होते हैं कि एक एंप्लॉई दुसरे द्वारा निकली जा रही गलती स्वीकार ही नहीं करना चाहता | अपनी क्षमता सुधार को महत्व देते हुए गलती मानकर उसे सुधरने पर जोर दे |

बनें मास्टर

आपकी गलती आपके अलावा कोई दूर नहीं कर सकता | आपमें कमी चाहे कॉन्फिडेंस कि हो या कम्युनिकेशन्स की, इन पर महनत करे | इसके लिए आपको खुद ही आपना मास्टर बनना होगा जो खुद को प्रेरित कर सके

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.