प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना
Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana
ग्रामीण इलाकों को परिवहन और अन्य उपयोगों के लिए सड़क के रास्ते से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार “प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना” नामक एक नई योजना करने जा रही है | उचित सड़क व परिवहन के अन्य तरीके विकास के सबसे जरूरी कदमों में से एक हैं | NDA सरकार ने गावों को नई सड़कों से जोड़ने वाली इस योजना को मंजूरी दे दी है | आज के समय में भी देश के कई गावों में उचित सड़कों के न होने की वजह से परिवहन के साधन नहीं हैं |
“प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना” के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सब्सिडी दरों पर commercial passenger vehicles उपलब्ध कराएगी | यह योजना देशों के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन व्यवस्था बनाने के लिए शुरू की जा रही है |
प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना की मुख्य विशेषताएं :-
यह योजना ग्रामीण भारत में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने की एक पहल है |
प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना दूर-दराज के क्षेत्रों में परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला एक ग्रामीण परिवहन कार्यक्रम है |
यह योजना स्थानीय लोगों को रोजगार और मूल आय प्रदान करेगी |
शुरुआत में यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में शुरू की जाएगी इसके बाद यह उत्तर-पूर्व राज्य के लगभग क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत sponsored rate पर ग्रामीण वाहन बेचे जाएंगे | सब्सिडी दरों पर 10-12 सीटों वाले यात्री वाहन सरकार प्रदान करने पर विचार कर रही है |
इस योजना के लिए 127 करोड़ रुपए के प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता है |
SHG (Self Help Groups) 10-12 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी-बसों को संचालित करने के लिए ब्याज-मुक्त ऋण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत ऋण राशि की सीमा 6 लाख रुपये की होगी और पुनर्भुगतान अवधि लगभग छह महीने की होगी |
प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना का उद्देश्य :-
“प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना”(PMGPY) वर्ष 2000 में शुरू की गई “प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना”(PMGSY) की पूरक होगी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य अब तक अलग थलग पड़े गावों को सड़को के माध्यम से अन्य गावों व शहरों से जोड़ना है | “प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना”(PMGSY) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तनकारी सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था | अब “प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना”(PMGSY) में अतिरिक्त सुविधाएँ और राशि जोड़कर इसे पुनः नए रूप में शुरू किया गया है | वर्तमान की NDA सरकार ने अच्छी सड़के और परिवहन के साथ ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से “प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना”(PMGPY) को मंजूरी दे दी है |
प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना का लक्ष्य :-
10-12 सीट वाले यात्री वाहन के साथ सभी गांवों को सड़कें प्रदान करना है |
ग्राम सड़क योजना के बाद यह ग्रामीण विकास का दूसरा सबसे बड़ा कदम है |
मंत्रालय द्वारा किए गए एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार 20 किलोमीटर तक की दूरी को जोड़ने के लिए लोगों को 10-12 सीटों वाली यात्री वाहनों की पर्याप्त आवश्यकता है |
वित्तीय वर्ष 2015-16 में पीएमजीएसवाई के तहत 36,000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई थीं जबकि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य को बढ़ाकर 48,000 किलोमीटर कर दिया गया है |