Pradhan Mantri Yojana “Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) ”, “प्रधानमंत्री युवा योजना ” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

प्रधानमंत्री युवा योजना 

Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) 

जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है तब से सरकार द्वारा युवाओं (Youth) को बहुत सुविधाएँ दी जा रही हैं | वर्ष 2014 से सरकार रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए और राष्ट्र के लोगों के विशेष रूप से युवा वर्ग (Youth) के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में प्रयत्नशील है | पिछले वर्ष सरकार ने उन युवाओं जो किसी संस्था के अन्तर्गत काम करने के वजाय अपना स्वयं का व्यवसाय (Business) शुरू करना चाहते हैं के लिए “Start up India” जैसी योजनाओं की शुरुआत की है | केंद्र सरकार ने पैसे का बड़ा हिस्सा उभरते उद्यमियों (Entrepreneurs) को प्रदान किया है जो innovative उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा दे रहे हैं |

अब सरकार देश के युवाओं के लिए एक और उत्साहजनक योजना (Encouraging Scheme) लाई हैं जिसे प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के नाम से जाना जाता हैं यह योजना उन उद्यमियों (Entrepreneurs) के लिए है जो ठीक से कुशल नहीं हैं | प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई एक नई योजना है | इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा (Entrepreneurship Education) और प्रशिक्षण कार्यक्रमों (Training programs) की व्यवस्था करेगी |

 

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) की प्रमुख विशेषताऐं :-

प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) को केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर 9 नवम्बर 2016 को शुरू किया गया था |

प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) युवा उद्यमियों के लिए है | इस योजना के अन्तर्गत सभी युवा उद्यमियों के लिए एक अच्छा मौका होगा की वो कौशल विकास कार्यक्रम और Learning Facility के माध्यम से अपने कौशल का विकास कर सकें |

इस योजना के तहत लगभग 3050 स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान है जहाँ आवेदक अगले 5 सालों के लिए शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं | परियोजना के पहले चरण के कार्यकाल के लिए 5 साल किये गए हैं |

इस योजना के तहत लगभग 2200 उच्च शिक्षण संस्थान जैसे कॉलेज, प्रमुख संस्थान और विश्वविद्यालय हैं , 500 ITI, 300 स्कूल और 50 कौशल विकास और उद्यमिता (Skill Development and Entrepreneurship) केंद्र हैं |

योजना के साथ युवाओं के लिए एक way-out का निर्माण करने के लिए जानकारी और संरक्षक नेटवर्क (mentor network), Credit और advocacy की आसान पहुँच की पेशकश करेगा।

सम्बंधित स्कूल, महाविद्यालय और संस्थानों की प्रशिक्षण प्रक्रिया होगी जिसके माध्यम से प्रशिक्षुओं को आसानी से घर पर भी अध्ययन सामग्री (study material) प्राप्त हो सकेगी |

परियोजना के कार्यान्वयन की लागत 499.94 करोड़ रुपये होगी |

योजना 5 साल में 7 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा और उद्यमशीलता के बारे में प्रशिक्षण की पेशकश करेगा |

प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर संस्थानों द्वारा खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम / Massive Open Online Courses (MOOCs) के माध्यम से ही किया जाएगा |

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) का उद्देश्य :-

योजना का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा (Global Competition) के लिए अच्छी तरह से तैयार करना है | “Start up India “ योजना के दौरान यह देखा गया था की बहुत से उद्यमियों (Entrepreneurs) को व्यवसाय (Business) का ज्यादा ज्ञान नही था | और प्रासंगिक क्षेत्र में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उचित कौशल (proper skill) नहीं था | उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए MSDE प्रशिक्षण योजना के साथ आया है |

योजना युवाओं के लिए है जो साक्षर तो हैं पर वैश्विक प्रतिस्पर्धा (Global Competition) के लिए उनके पास पर्याप्त कौशल (skill) और ज्ञान नही है | प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के तहत प्रशिक्षण पाकर वे तेजी से उन्नति कर पाएंगे |

युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए योजना के तहत पुरूस्कार (award) देने का भी प्रावधान रखा गया है | योजना का मूलतः उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है |

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) के लाभार्थी :-

प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) राष्ट्र के सभी युवा उद्यमियों के लिए है | देश का हर वो युवा जिसकी आयु 30 वर्ष से कम है इस योजना का लाभ उठा सकता है | इस समय इसके अलावा इस योजना के लिए कोई अन्य योग्यता निर्धारित नही की गयी है |

 

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) के लाभ :-

भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या GDP और रोजगार (Employment) के बीच का असंतुलन है |आज भी बहुत से साक्षर लोग कई कारणों से बेरोजगार (Unemployed) हैं | जब भी कोई नई सरकार (Government) सत्ता में आती है वह रोजगार (Employment) देने का वादा करती है पर किसी कारणों से वे अपना वादा पूरा नही कर पाते | इस बार मोदी सरकार “Start up India” की शुरुआत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोग रोजगार की तलाश न कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें |

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY), “Start up India” को follow करता है | जहाँ “Start up India ” लोगों को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है वहीं प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) उस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास में मदद करता है |

इस योजना का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे देश के युवा देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में कार्यप्रवाह और नकदी प्रवाह में ज्यादा योगदान देंगे | साथ ही वे कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) के बारे में जानेंगे |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.