प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना
Sneh Bandhan Yojana
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना भारत सरकार द्वारा लायी गई एक और नयी योजना हैं |
मोदी सरकार ने फिर से एक नयी योजना का तौहफा देशवासियों को दिया इस योजना का नाम प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना (हैं | यह योजना अगस्त में लॉन्च की गई हैं यह रक्षाबंधन के इस बड़े त्यौहार पर देश को सरकार की तरफ से स्नेह भरा उपहार हैं इस प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के भीतर तीन बड़े गिफ्ट रखे गये हैं |
लॉन्च डेट प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना:
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त 2015 से बैंकों में शामिल हो रही हैं | अगस्त के माह में आप योजना का लाभ उठा सकते हैं | और अपनों को इस योजना के तहत अनमोल गिफ्ट दे सकते हैं |
क्या हैं प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना?
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना को तीन केटेगरी में बाँटा गया हैं जिसमे 201 रूपये, 351 रूपये, 5,001रूपये के तीन अलग- अलग गिफ्ट आते हैं | जिसे इतनी राशि देकर बैंक से प्राप्त किया जा सकता हैं | इसके बाद प्राप्त कर्ता से अपने खाते में डाल सकता हैं |
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत 201 रूपये का गिफ्ट कार्ड :
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत अगर आप 201 रूपये का गिफ्ट कार्ड लेते हैं तो प्राप्त कर्ता को इस गिफ्ट कार्ड के भीतर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा | योजना के तहत लिए जाने वाले 201 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसका प्रीमियम 12 रूपये हैं का दो साल का प्रीमियम काटा जायेगा और बचे हुए रूपये का फिक्स डिपॉजिट कर दिया जायेगा जिन पर 8 % की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा यह ब्याज आजीवन बीमा योजना के प्रीमियम के रूप में काम करेगा | इस प्रकार प्राप्त कर्ता के लिए यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना स्नेह बंधन योजना के रूप में लंबे समय तक कार्य करेगी |
गिफ्ट राशि पहला प्रीमियम दूसरा प्रीमियम फिक्स डिपॉजिट ब्याज
201 रूपये 12 रूपये 12 रूपये 177 रूपये 14.16 वार्षिक
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत 351 रूपये का गिफ्ट कार्ड :
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत अगर आप 351 रूपये का गिफ्ट कार्ड लेते हैं तो प्राप्त कर्ता को इस गिफ्ट कार्ड के भीतर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं | योजना के तहत लिए जाने वाले 351 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जिसका प्रीमियम क्रमश: 12 रूपये एवम 330 रूपये हैं, का एक साल का प्रीमियम काटा जायेगा और बचे हुए रूपये का फिक्स डिपॉजिट कर दिया जायेगा जिन पर 8 % की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा | इस प्रकार प्राप्त कर्ता को 351 wale गिफ्ट के भीतर दोनों बीमा योजनाओं का लाभ मिलेगा |
गिफ्ट राशि PSBY का पहला प्रीमियम PMJJY का पहला प्रीमियम फिक्स डिपॉजिट
351 रूपये 12 रूपये 330 रूपये 9 रूपये
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत 5001 रूपये का गिफ्ट कार्ड :
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत अगर आप 5001 रूपये का गिफ्ट कार्ड लेते हैं तो प्राप्त कर्ता को इस गिफ्ट कार्ड के भीतर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं |इस 5001 रूपये का विवरण इस प्रकार हैं :
इसमें से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पहले साल एवम दुसरे साल का प्रीमियम जो कि क्रमशः (12 रूपये एवम 330 रूपये हैं )लिया जायेगा |पहले साल का कुल प्रीमियम 342 रूपये पहले साल काटा जायेगा | इसके बाद दुसरे साल का प्रीमियम 342 रूपये दुसरे साल काटा जायेगा |
इसके बाद बची हुई 4,317 रूपये की राशि 5 अथवा 10 वर्ष के लिए फिक्स डिपाजिट कर दी जाएगी | जिस पर 8 % की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा |
इस प्रकार मिलने वाला ब्याज भविष्य में दोनों योजनाओं के लिए प्रीमियम का कार्य करेगा | इस तरह प्राप्त कर्ता को दोनों बीमा योजनाओं का लाभ लंबे समय तक मिलेगा |
गिफ्ट राशि दोनो बीमा योजनाओ का पहला प्रीमियम दोनो बीमा योजनाओ का पहला दूसरा प्रीमियम फिक्स डिपॉजिट ब्याज
5,001 रूपये 342 रूपये 342 रूपये 4,317 रूपये 9
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना कैसे आपके लिए लाभकारी हैं ?
इस योजना का लाभ ग्राहक 1 अगस्त 2015 से बैंक के जरिये उठा सकते हैं |
यह योजना की अभी कोई एक्सपायरी डेट नहीं आई हैं अतः आप इस योजना के हिस्सा कभी भी बन सकते हैं |
रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर लायी गई यह योजना केवल बहन के लिए नहीं हैं आप इसे अपने किसी भी खास को गिफ्ट कर सकते हैं |
इस योजना में दोनों बीमा योजना के नियम लागु होते हैं अतः आप आयु के नियम के अंतर्गत ही गिफ्ट दे सकते हैं | इस प्रकार प्राप्त कर्ता की उम्र PMJJBY के लिए (18 वर्ष से 50 वर्ष ) एवं PMSBY के लिए (18 वर्ष से 70 वर्ष ) के भीतर होनी चाहिए |
यह गिफ्ट पहले से बीमा योजना में शामिल लोगो को भी दिया जा सकता हैं | इसमें बीमा योजना का प्रीमियम गिफ्ट देने वाला भरेगा |
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के भीतर प्रीमियम अमाउंट देने की अवधि समाप्त होने पर आगे का प्रीमियम प्राप्त कर्ता को भरना होगा |
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के भीतर फिक्स डिपाजिट में 8 % का ब्याज मिलेगा जो कि वर्त्तमान में सभी फिक्स डिपाजिट इंटरेस्ट रेट हैं |
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत ब्याज पर वर्तमान नियमानुसार TDS कटेगा |