Pradhan Mantri Yojana “Swachh Bharat Abhiyan“, “स्वच्छ भारत अभियान ” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान

Swachh Bharat Abhiyan

स्वच्छ भारत अभियान स्थापना दिवस

2 अक्टूबर 2014 गाँधी जयंती के दिन भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) की शुरवात की । स्वच्छ भारत भारत अभियान की शुरवात मे नरेंद्र मोदी जी ने दो भारतीयो महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादूर शास्त्री को श्र्द्धांजली देते हुये महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की बात कही। सन 2019 मे महात्मा गाँधी जी की 150 वी जयंती है तो मोदी जी ने 2019 तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की बात कही ।

परंतु यह स्वच्छ भारत का सपना किसी एक भारतीय या किसी एक सरकार का नही अगर देश के 125 करोड़ लोग मिलकर इसमे भाग ले तब ही महात्मा गाँधी का यह सपना पूरा हो सकता है । अगर सारे भारत वासी यह संकल्प ले की वो न तो गंदगी करेंगे न ही किसी को करने देंगे तब ही यह स्वच्छ भारत अभियान संभव है। अगर देखा जाए तो भारत का हर व्यक्ति वर्ष मे 100 घंटे योगदान करता है तो यह संभव है की भारत वर्ष 2019 तक स्वच्छ हो जाए ।

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े मुख्य नाम

स्वच्छ भारत अभियान(Swachh Bharat Abhiyan) मे योगदान देने के लिए सर्वप्रथम मोदी जी ने 9 लोगो को इसमे शामिल किया इनमे मृदुला सिन्हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशी थुरुर, अनिल अंबानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शामिल है । तथा अब इन 9 लोगो को अन्य 9 लोगो को शामिल करने की बात कही इस प्रकार एक श्रंखला बनाने को कहा ताकि स्वच्छ भारत अभियान जल्द से जल्द ओर अच्छी तरह से पूरा हो जाए।

स्वच्छ भारत अभियान को सहयोग करने कई लोग आगे आए जिसमे अभिनेता आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा, v.v.s. लक्ष्मण, सौरव गांगुली, किरण बेदी, रमोजी राव तथा सभी राज्यो के मुख्य मंत्री शामिल है।

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कई प्रतियोगिताए की गयी इन प्रतियोगिताओ मे महाराष्ट्र से अनंत तथा गुजरात से भाग्यश्री विजेता रहे। इस स्वच्छ भारत अभियान को “ एक कदम स्वच्छता की ओर” नारा दिया गया ।

स्वच्छ भारत अभियान मुख्य उद्देश्य :

स्वच्छ भारत योजना का मुख्य लक्ष्य सन 2019 तक हर शहर हर गाव को स्वच्छ बनाना, पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना, पक्के शौचालयों का निर्माण करना और कचरा निपटने की ठोस व्यवस्था करना है। इस योजना ( Swachh Bharat Abhiyan) पर कुल खर्च का अनुमान 1.96 लाख करोड़ रूपय है। इसमे 1.34 लाख करोड़ गावों मे 11 करोड़ पक्के शौचालय बनाने मे खर्च होंगे। तथा 62 हजार करोड़ से शहरो मे 5.1 लाख पब्लिक शौचालय बनाने मे खर्चा होंगे।

स्वच्छ भारत अभियान महत्व

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा 4041 जिलो मे एक साथ चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर है गली मोहहले सड़क को 2 ओक्टोबर 2019 तक स्वच्छ बनाना है ।

इस मिशन का कुल खर्चा 62009 करोड़ रूपय है जिसमे से 14623 करोड़ रूपय केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है ।

2019 तक भारत मे सारी जगह पक्के शौचालय बनवाना।

सान 2019 तक सारी जगह पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था करना ।

सान 2019 तक सारी जगह पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था करना ।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.